IPL 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का परम            परिक्षण: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023

                                                                        WTC 2023

आईपीएल का सीजन ख़त्म हो चुका है और अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के सामने एक बड़ी चुनौती है, आज 7 जून को दोपहर 3 बजे से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल टेस्ट मैच खेला जाना है, चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत दूसरे प्रयास में डब्ल्यूटीसी खिताब उठाने की कोशिश कर रहा है। आज इंग्लैंड की धरती पर यह 5 दिवसीय मैच खेला जाना है, बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों में कुछ अहम खिलाड़ी इस टेस्ट मैच में शामिल नहीं हो सकेंगे, भारत की तरफ़ से पेसर जसप्रीत बुमराह, विकेट कीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और के.एल राहुल अपनी चोटों के चलते प्लेइंग 11 में नहीं खेलेंगे, ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टार खिलाड़ी जोश हेज़लवुड को भी अपने बाएं अकिलिस के साथ एक समस्या के कारण अंतिम टेस्ट में चूकते हुए देखा है, जो उनकी बाईं ओर की बांह में खिंचाव के साथ जुड़ा हुआ है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स जैसे वसीम अकरम, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का यह भी कहना है की इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के ऊपर हलकी सी बढ़त हो सकती है, वहीँ पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कोच रवि शास्त्री ने कहा है इस मैच में पेस गेंदबाज़ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे उन्हों ने कहा अगर जसप्रीत बुमराह खेल रहे होते तो दोनों ही टीम एक बराबर देखीं जा सकती थी, पर भारतीय टीम फाइनल्स जीतने के लिए पूरी काबिलियत रखती है। सलामी बल्लेबाज़ चुतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल दोनों ही अच्छे फॉर्म में चल रहें और उनसे बड़े स्कोर बनाने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं, टेस्ट मैचों में आमने-सामने के मुकाबलों के मामले में, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए 106 मैचों में 44-32 की बढ़त बना ली है। हालाँकि, हाल के वर्षों में भारत का कंगारुओं के खिलाफ एक उत्कृष्ट रिकॉर्ड है। उत्तेजित क्रिकेट फैंस ओवल स्टेडियम में एकत्रित हो चुके हैं, भारतीय टीम से आशा है उनकी परफॉरमेंस ज़रबरदस्त रहेगी। 


 

No comments:

Post a Comment